Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2019

Sundar pichai

ये अल्फाबेट करती क्या है, जिसके सीईओ सुंदर पिचाई बनने जा रहे हैं? गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई अब अल्फाबेट के सीईओ हो जाएंगे. लैरी पेज अल्फाबेट के सीईओ का ओहदा संभाल रहे थे, जबकि सर्गेई ब्रिन इस कंपनी के प्रेसिडेंट थे. 03 दिसंबर 2019 को खबर आई कि ये दोनों अपने पद से हट रहे हैं. लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन ही वो शख्स हैं जिन्होंने 1997 में गूगल की शुरुआत की थी. गूगल और अल्फाबेट का कनेक्शन क्या है? दरअसल, दोनों कंपनियां एक ही सिक्के के दो पहलूओं की तरह हैं. गूगल का काम लगातार फैलता जा रहा था. सब्सिडयरी कंपनियों का काम भी गूगल को ही देखना पड़ता था. ऐसे में काम थोड़ा बिखरा-बिखरा लगने लगा था. तब अल्फाबेट का आइडिया आया. अम्ब्रेला कंपनी के तौर पर. जिसकी छत्रछाया में बाकी कंपनियां फलें-फूलें. अल्फाबेट ना तो कोई प्रोडक्ट बनाती है और ना ही कोई सर्विस प्रोवाइड करती है. अल्फाबेट की स्थापना 2015 में हुई. उस वक्त लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन ने गूगल में अपना पद छोड़कर अल्फाबेट का काम संभाल लिया था. तब सुंदर पिचाई को गूगल के सीईओ का पद दिया गया था. अब जबकि लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन ने अल्फाबेट का काम छोड़ने का इ...